यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव (Kharkiv) के Maxim Gorky Central Park पर रूस (Russia) ने बमबारी की. खाली पार्क में एक के बाद एक कई धमाके हो रहे हैं. देखते ही देखते ये खूबसूरत पार्क खंडहर में बदल जाता है और जहां तक नजर जाए तबाही नजर आती है. खाली पार्क में बमबारी कर रहे रूस की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ये भी देखें । Russia-Ukraine War: जंग के बीच रूस का दावा- मरियुपोल में 1000 यूक्रेनी सैनिकों ने किया सरेंडर
एक दूसरे वीडियो में इस पार्क की खूबसूरती देखते ही बन रही है. कभी बच्चों की किलकारियों से गुलजार रहने वाला पार्क आज वीरान है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
मैक्सिम गोर्की सेंट्रल पार्क 130 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में फैला है. पार्क की शुरुआत में सिटी गवर्निंग काउंसिल ने इसके दोनों किनारों पर 20 से 40 हजार वर्ग मीटर में पेड़ लगाने का प्रस्ताव रखा . इस पार्क में पेड़ लगाने के लिए टीचर्स, यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और स्कूली छात्रों ने स्वेच्छा से सहायता की