Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग को अब 50 दिन हो चुके हैं...इस बीच रूस (Russia) की सेना ने एक बड़ा दावा किया है...उसने बकायदा वीडियो (Video) जारी कर कहा है कि मरियुपोल में यूक्रेन के करीब 1000 सैनिकों ने सरेंडर किया है. वायरल वीडियो में सैनिक हाथ उठाकर जाते दिख रहे हैं...
ये भी पढ़ें । New York Firing : 10 लोगों को गोली मारने वाला न्यूयॉर्क का 'गुनहगार' गिरफ्तार
हालांकि यूक्रेनी सेना या किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस को एक अहम प्रस्ताव दिया है. जेलेंस्की () ने कहा है कि वे रूस समर्थित राजनेता विक्टर मेदवेदचुक को रूस को सौंपने को तैयार हैं बशर्ते रूस भी यूक्रेन के पुरुष और महिला कैदियों को रिहा करे.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
बता दें कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवाओं ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने मेदवेदचुक को गिरफ्तार किया है, जो यूक्रेन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी और सबसे प्रभावशाली सहयोगी हैं.