रूस-यूक्रेन जंग (russia ukraine War) का आज 31वां दिन है. इस जंग के और भी तेज होने के आसार हैं, क्योंकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने उत्तर अटलांटिक महासागर में परमाणु पनडुब्बियां उतार दी हैं. रूसी पनडुब्बियां 16 बैलिस्टिक मिसाइलें ले जाने में सक्षम हैं. पुतिन पहले ही न्यूक्लियर डिटरेंट फोर्सेज को अलर्ट पर रहने का आदेश दे चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को अंजाम भुगतने की धमकी देने के एक दिन बाद परमाणु पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक में भेज दिया है. बता दें कि पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण के कुछ समय बाद ही अपने न्यूक्लियर डिटरेंट फोर्सेज को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था.
अब कई रूसी पनडुब्बियां, जो कि 16 बैलिस्टिक मिसाइलों को ले जाने में सक्षम हैं, उत्तरी अटलांटिक महासागर में उतर गई हैं. पश्चिम देशों की खुफिया एजेंसियां पुतिन के न्यूक्लियर हथियारों के जखीरे पर पैनी नजर रखी हुई है.
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ Vs ज्ञानवापी मस्जिद: देखिए वाराणसी से पूरा सच, आज रात 9 बजे