Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बूचा नरसंहार (Bucha massacre) के बाद दुनियाभर में हो रही आलोचनाओं के बावजूद रूस रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
यूक्रेन के दोनेत्सक (Severodonetsk) शहर में भी रूसी सैनिक रिहायशी इलाकों में गोलाबारी और बमबारी (Air strike) कर रहे हैं...जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में दिखी तबाही
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कुछ लोग चल रहे हैं औ अचानक धमाका होता है...जैसे-तैसे ये लोग खुद को बचाते हैं. इतना ही नहीं रूसी सैनिकों ने इस शहर को भी तबाह कर दिया...जगह-जगह टूटे-जले मकान-दुकान और अपने मजबूरन अपने घरों को छोड़ जाते दिख रहे लोग इसकी गवाही देते दे रहे हैं.