Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग में अमेरिका (America) की अहम भूमिका सामने आ रही है. यही वजह है कि पिछले 50 दिनों से यूक्रेन ने रूस (Russia) जैसे शक्तिशाली देश के सामने अब तक पूरी तरह घुटने नहीं टेके हैं. यूक्रेन के साथ इतनी लंबी जंग रूस के मकसदों पर पानी फेर रह है. अब पेंटागन (Pentagon) ने भी यूक्रेन को समर्थन की पुष्टि कर दी है.
ये भी पढ़ें: Kyiv जा सकते हैं Joe Biden, रक्षा मंत्री को हार्टअटैक आने से टेंशन में रूस!
भले ही यूक्रेन को अब तक NATO में शामिल करने में अमेरिका नाकाम रहा हो पर वह रूस के खिलाफ यूक्रेन की लगातार मदद कर रहा है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने भी दावा किया है कि US सेना अपने इतिहास में अधिकृत तौर पर सबसे बड़ा हथियार सप्लाई अभियान यूक्रेन में चला रही है.
अमेरिका की ओर से मिलने वाली नई मदद यूक्रेन को 155 एमएम की 18 होवित्जर तोप, 40 हजार राउंड गोली, 2 एयर सर्विलांस राडार, 300 स्विचब्लेड आर्मर्ड ड्रोन, 500 एंटी आर्मर्ड मिसाइल, 3000 सेट हेलमेट शामिल है. यह बात भी साफ हो चुकी है कि अमेरिका, NATO और यूरोपीय देश भले ही लड़ाई में सीधे यूक्रेन की मदद न कर रहे हों, लेकिन हथियारों और आर्थिक सहायता से पर्दे के पीछे से यूक्रेन की मदद कर रहे हैं.