Russia Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है. रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने कहा है कि रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर बड़ा हमला किया है. इस दौरान यूक्रेन में 2 बच्चों समेत कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों से बड़ा जान माल का नुकसान हुआ है.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 31 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़
अल जजीरा के मुताबिक, बेलगोरोड बॉर्डर यूक्रेन के लुहान्स्क, सुमी और खारकीव क्षेत्रों से लगती है. इनमें से कई क्षेत्रों को शुक्रवार को यूक्रेन पर रूसी हवाई हमलों से बड़ा जान माल का नुकसान हुआ, जोकि फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे घातक हमलों में से एक बताया गया. हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है.