Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध में अब पुतिन ने अब फिनलैंड और स्वीडन (Finland and Sweden) को भी धमकी दी है. दरअसल, यूक्रेन युद्ध में नाटो (NATO) की एंट्री रूस को पहले से ही पसंद नहीं है. यही वजह है कि उसने इन दोनों देशों को चेतावनी दी है कि अगर वे नाटो में शामिल होंगे तो रूस परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) तैनात कर देगा. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने अमेरिका और यूरोपीय यूनियन को चेतावनी दी है कि अगर फिनलैंड या स्वीडन नाटो में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो रूस बाल्टिक देशों और स्कैंडिनेविया के करीब परमाणु हथियार तैनात करेगा.
ये भी पढ़ें: Canada: कनाडा के सिख लीडर ने कहा- मुस्लिम विरोधी हिंसा रोके भारत
उधर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मामले को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बारे में कई बार बात की गई है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो की बढ़ती सैन्य क्षमता के कारण हमारे पश्चिमी हिस्से को मजबूत करने पर एक आदेश जारी किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या इस कदम में परमाणु हथियार शामिल होंगे? पेसकोव ने कहा कि मैं नहीं कह सकता, लेकिन उपायों, आवश्यक कदमों की एक पूरी सूची होगी. इसे राष्ट्रपति द्वारा एक अलग बैठक में कवर किया जाएगा.
यूक्रेन ने किया एयरस्ट्राइक!
इस बीच रूस ने इस बात का दावा किया यूक्रेन ने गुरुवार को रूस के सीमावर्ती इलाके Bryansk में गोलाबारी की है. रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि यूक्रेन के सैन्य हेलीकॉप्टरों ने रूस के दक्षिणी सीमावर्ती इलाकों पर हवाई हमले हमले किए हैं.