Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर (Vladimir Putin) पुतिन ने एक बड़ा फैसला लिया, उनके इस फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. पुतिन ने यूक्रेन में 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है. पुतिन का ये ऐलान ऐसे वक्त पर आया है, जब रूस यूक्रेन के चार हिस्सों डोनेत्स्क, लुहांस्क, खुरासान और ज़ापोरिज्जिया को मिलाने की तैयारी में है. इसके लिए रूस शुक्रवार से इन इलाकों में जनमत संग्रह शुरू कराने जा रहा है. इन इलाकों में रहने वाले लोग 23-27 सितंबर के बीच अपना वोट डाल सकेंगे. उधर, यूक्रेन और उसके सहयोगियों ने इस जनमत संग्रह को अवैध बताते हुए रूस पर निशाना साधा है.
पश्चिमी देशों से कहा- हमे हल्के में लेने की भूल न की जाए
रुसी राष्ट्रपति ने निर्णय लेते हुए लेते हुए कहा कि पश्चिमी देश रूस को तबाह और कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. इन देशों ने हद पार कर दी है. इतना ही नहीं पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पैदा हुआ, तो वे रूस के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. पुतिन ने कहा कि इस चेतावनी को हल्के में लेने की भूल न की जाए.
ये भी पढ़ें: Apple की तरह Samsung भी ला रहा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर; इन मॉडल्स में मिल सकती है सुविधा
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (LPR) को मुक्त करा लिया गया और डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक डीपीआर (DPR) को भी आंशिक रूप से मुक्त करा लिया गया है. रूसी राष्ट्पति पुतिन के हवाले से रूस के आरटी की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई. बता दें कि डोनेत्स्क और लुहांस्क यूक्रेन के डोनबास प्रांत का हिस्सा है जो कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की मुख्य वजह है.
ये भी पढ़ें: Pakistan: होमवर्क नहीं करने की हैवानियत, बाप ने 12 साल के बेटा को ज़िंदा जलाया