रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जारी जंग के बीच रूसी सेना (Russian army) की बड़ी गलती सामने आ रही है. रूस के एक फाइटर प्लेन (fighter plane) ने गफलत में अपने ही देश देश के शहर बेलगोरोद (Belgorod) में बम गिरा दिया। इसके चलते करीब 40 मीटर की दूरी में गड्ढा हो गया। यही नहीं आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. एक कार भी बम के गिरने से तबाह हो गया है.
दरअसल रूस का Su-34 फाइटर जेट बेलगोरोद शहर के ऊपर से गुजर रहा था, इसी दौरान यह बम गिर गया. बेलगोरोद शहर यूक्रेन से सटा हुआ है और उसकी उत्तरी सीमा से लगता है. रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने इस घटना की जानकारी दी है. बम गिरने से हुए धमाके के चलते दो लोग जख्मी भी हुए हैं.
बताया जा रहा है कि यूक्रेन से जंग के बाद से अब तक रूस के 19 Su-34 फाइटर जेट तबाह हुए हैं. ऐसे में रूस के हथियारों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि रूस ने बीते साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला बोला था और तब से ही दोनों देशों के बीच जंग जारी है.