Russia Ukraine War: रूस (Russia) के राष्ट्रपति पुतनी (President Putine) के अवास पर गुरुवार रात हुए हमले के बाद अब यूक्रेन (Ukraine) पर हमले तेज हो गए हैं. रूसी सेना ने अब इस जंग में एक बार फिर आक्रामक रूप अपना लिया है. इसी बीच रूसी सेना ने बुधवार को यूक्रेन के साउथ खेरसॉन (South Kherson) के इलाके में हमला किया. इस हमले में यूक्रेन के 21 लोगों की जान चली गई. वहीं 48 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है. पुतिन के घर हमले के बाद यू्क्रेन पर हमले की तस्वीर सामने आ रही है.
पुतनी के आवास पर ड्रोन से हमला
इससे पहले राष्ट्रपति पुतनी के आवास पर बुधवार देर शाम ड्रोन से हमला किया गया था. इसी तस्वीर भी सामने आई है. उधर, रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि हमले में एक रेलवे स्टेशन, रेलवे क्रॉसिंग, घर, हार्डवेयर स्टोर, सुपरमार्केट और एक गैस स्टेशन बुरी तरह से ध्वस्त हो गया.
यूक्रेन में भारी तबाही का मंजर
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 14 महीनों से भीषण युद्ध जारी है. इस जंग में अबतक रूस और यूक्रेन के हजारों सैनिक मारे गए हैं. इसके साथ यूक्रेन में भारी तबाही का मंजर भी सामने आ चुका है. हालांकि दोनों देशों के बीच शांति की तमाम कोशिशें नाकाम रही हैं.