Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन बीच सुलगी खूनी जंग की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों देशों के बीच जंग के करीब एक साल से जारी है. इस बीच पुतिन की सेना अब यूक्रेन के बखमुत शहर को टारगेट बना रही है. यहां मिसाइलें दागी जा रही हैं, बम बरसाए जा रहे हैं. तोपें आग उगल रही हैं.
पुतिन की सेना यूक्रेन के बखमुत शहर पर पूरी तरह से कब्जा करने की फिराक में लगातार हमले कर रही है. रूसी सैनिक बखमुत शहर के काफी करीब पहुंचकर कहर बरपा रहे हैं. इस शहर के लोगों में दहशत है और वो अपना घर-बार छोड़कर पैदल ही भाग रहे हैं.