धुएं का ये गुबार उठ रहा है नाइट्रिक एसिड वाले एक टैंकर से. ये वीडियो यूक्रेन के रुबिज़ने (Rubizhne) शहर का है जहां रूसी (Russia) बमबारी से एक नाइट्रिक एसिड वाले टैंक (nitric acid tanker) में भीषण आग लग गई.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
आग की भीषणता का अंदाजा इन तस्वीरों को देखकर साफ लगाया जा सकता है जिससे निकलने वाले धुएं से पूरा आसमान ही पट गया. इससे पहले भी यूक्रेन (Ukraine) से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें रूसी हमलों से हुई तबाही का मंजर दिखा था.
ये भी देखें । Russia Ukraine War: यूक्रेन इमरजेंसी सर्विस ने मलबे में दबी बिल्ली का किया रेस्क्यू, देखें VIDEO
बता दें कि नाइट्रिक एसिड बहुत जहरीला केमिकल होता है इससे उठा धुआं ऊपर जाकर जहरीले बादल बना सकता है. इससे एसिड रेन होने का भी खतरा पैदा होता है और यदि आंखों में पड़ जाए तो ये अंधा भी कर सकता है.