रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukrain) के बीच करीब 300 दिनों से जंग जारी है. एक वक्त था जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) जब यूक्रेन के तबाह करने पर आमदा थे, लेकिन अब वो जल्द से जल्द संघर्ष को खत्म करना चाहते हैं. दरअसल रूसी मीडिया को संबोधित करते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उनका लक्ष्य यूक्रेन में सैन्य संघर्ष को जारी रखना नहीं है. उन्होंने कहा कि ये जितना जल्दी होगा उतना अच्छा है. उधर पुतिन के बयान पर व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी (White House spokesman John Kirby) ने कहा कि युद्ध को खत्म करने के लिए पुतिन ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है, जिससे लगे कि वो बातचीत को तैयार हैं. ऐसा लगता है कि रूस अपनी हार करीब देख युद्ध खत्म करने की बात कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: India helps China: चीन की मदद करेगा भारत...दवाओं की किल्लत दूर करने के लिए बढ़ाएगा निर्यात
बता दें कि हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) वाशिंगटन (Washington) में राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) से मुलाकात कर लौटे हैं. अमेरिका में जेलेंस्की ने कहा कि वो रूस के सामने कभी भी सरेंडर नहीं करेंगे.