रूसी सेना की बर्बरता का वीडियो सामने आया है, यूक्रेन की राजधानी कीव में एक टैंक दनदनाते हुए आम नागरिक की कार को रौंद देता है. ये वीडियो स्थानीय नागरिक ने अपने घर की खिड़की से शूट किया है. अब ये वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है. जिस वक्त कार को कुचला गया उसमें एक बुजुर्ग सवार थे. टैंक के चले जाने के बाद लोगों ने बुजुर्ग को निकालने की क़वायद शुरू की.
ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War Explained: आखिर Russia ने Ukraine पर हमला क्यों किया?
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक पूरी तरह चकनाचूर कार की गेट को 6-7 युवक खोलने की कोशिश कर रहे हैं. ख़ुशक़िस्मती ये रही कि बुजुर्ग को ज़िंदा बचाया जा सका. लेकिन इन तस्वीरों ने रूसी सेना का क्रूर चेहरा सामने ला दिया है .