Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के 13वें दिन भी अलग-अलग शहरों से तबाही की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं. रूसी हमले में बर्बाद हुए रिहायशी इलाकों को देख ऐसा लगता ही नही कभी यहां लोग बसते थे.
बीती रात सुमी शहर में हुए एयर स्ट्राइक ने पूरे इलाके को ही बंजर बना दिया, 9 आम नागरिक मारे गए, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में बचावकर्मी टूटे घरों के मलबे के नीचे दबे शवों को निकालते और ये सुनिश्चित करते दिखें कि कहीं भी किसी के सांसे तो नहीं चल रही.
जाइटॉमिर स्थित ऑयल डिपो पर मिसाइल अटैक का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अचानक हुई धमाके की आवाज पूरे इलाके में दहशत पैदा कर देती है.
उधर ब्रोवरी जिले के ज़ावोरोची गांव में भी एक चर्च पर धमाका हुआ और आग लग गई. देखते ही देखते पूरे इलाके में काले धुएं के गुब्बार उठने लगे.
ये भी पढ़ें| Ukraine-Russia War: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शेयर की अपनी लोकेशन, कहा- न डरा हूं, न छिपा हूं