रूस-यूक्रेन महायुद्ध (Russia-Ukraine War) को 60 से ज्यादा दिन बीत गए हैं और ऐसा लगता है मानो अब यूक्रेन ने रूस पर काउंटर अटैक शुरू कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से सामने आए वीडियोज भी इस बात की तस्दीक करते हैं.
यूक्रेन ने तुर्की के बेरकतर ड्रोन से काला सागर में स्नेक आइलैंड पर रूस के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. इसके साथ ही यूक्रेन ने रूस की दो रेप्टर बोट्स को भी बेरकतर ड्रोन की मदद से नेस्तनाबूद कर दिया. बेलारूसी समाचार आउटलेट Nexta ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
ये भी पढ़ें| Russia Ukraine War: जंग के बीच पुतिन की हालत खराब, कैंसर और पार्किंसन से जूझ रहे हैं रूसी राष्ट्रपति
वहीं, मॉस्को में रूस की स्कूली किताबों को स्टोर करने वाले एक गोदाम में भयानक आग लग गई, बताया जा रहा है कि इस प्रिटिंग हाउस ने रूस के पाठ्यक्रम से यूक्रेन का नामोनिशान मिटा देने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि 34 हजार स्क्वायर मीटर के एरिया में आग ने जमकर अपना तांडव मचाया.