रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच जंग का आज 45वां दिन है. रूस की ओर से जारी बमबारी के चलते यूक्रेन के कई शहर मलबे में तब्दील हो गए हैं. कई नागरिकों की जान चली गई है तो लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. इस बीच यूक्रेन के खारकीव (Kharkiv) से एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस टीम एक बिल्ली का रेस्क्यू (Cat rescue) कर रही है.
इमरजेंसी सर्विस टीम ने जिस बिल्ली को बचाया है. वो दो हफ्ते से एक बर्बाद घर में फंसी थी. इसकी जानकारी मिलते ही टीम ने तत्परता दिखाई और मलबे में फंसी बिल्ली को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. यूक्रेन (Ukraine) की इमरजेंसी सर्विस टीम के इस कार्य की दुनिया भर में जमकर सरहाना हो रही है. खारकीव शहर की बात करें तो रूस ने यहां भारी बमबारी की है. इसमें हजारों लोग बेघर हो गए हैं.