Russia-Ukraine War: यूक्रेन के सांसद ने रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मारा, हाथापाई का वीडियो वारयल

Updated : May 05, 2023 14:36
|
Editorji News Desk

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine War ) के बीच जारी तनाव के बीच तुर्किए (Türkiye) से आया हाथापाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें यूक्रेनी सांसद, ओलेक्ज़ेंडर (Ukrainian MP, Oleksa ndr) को तुर्की की राजधानी अंकारा में एक सम्मेलन के दौरान एक अज्ञात रूसी प्रतिनिधि को घूंसा (punched the russian representative) मारते हुए देखा जा सकता है. 

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति पुतिन पर ड्रोन से हमला! रूस ने यूक्रेन पर लगाया आरोप, कहा- सभी सुरक्षित

दरअसल तुर्की में ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (Black Sea Economic Cooperation) की संसदीय सभा की 61वीं महासभा हो रही थी इसी दौरान रूस से आए प्रतिनिधि ने यूक्रेनी सांसद ओलेक्ज़ेंडर के हाथों से जबरन झंडा छीन लिया...जिसके बााद ओलेक्ज़ेंडर ने रूसी प्रतिनिधि को पहले तो चेहरे पर धक्का मारा फिर घूंसा दे मारा. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनो को अलग किया. 

वीडियो में क्या दिख रहा है

शिखर सम्मेलन के दौरान, वीडियो में अज्ञात रूसी प्रतिनिधि को मारिकोव्स्की के पास जाते हुए देखा जा सकता है, जो अपने देश का झंडा पकड़े हुए थे. रूसी प्रतिनिधि ने मारिकोवस्की के हाथों से जबरन झंडा ले लिया, लेकिन मारिकोवस्की ने झंडे को पुनः प्राप्त करने के लिए प्रतिनिधि को चेहरे पर धक्का दिया और घूंसा मारा। इस दौरान माहौल काफी बिगड़ गया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनो को अलग किया और देखा जा सकता है कि वे दोनों पक्षों से हाथापाई न करने का आग्रह कर रहे हैं.

क्रेमलिन में ड्रोन अटैक से बौखलाया हुआ है रूस

रूस हाल ही में क्रेमलिन पर हुए ड्रोन हमले को लेकर बौखलाया हुआ है।.उसने इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि वाशिंगटन ने इस आरोप का खंडन किया और कहा कि रूसी क्षेत्र पर यूक्रेनी तोड़फोड़ "अभूतपूर्व गति" पर पहुंच गई थी. मास्को ने कहा कि हमले के अगले दिन पुतिन क्रेमलिन से काम कर रहे थे, जिसके बारे में मास्को ने कहा कि यह उन्हें मारने का एक यूक्रेनी प्रयास था. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "ऐसे हमलों के फैसले कीव में नहीं, बल्कि वाशिंगटन में किए जाते हैं. यूक्रेन ने जिम्मेदारी से इनकार किया है,  

Russia Ukaine War

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?