दो महीने से अधिक समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में अब यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है...यूक्रेन का आरोप है कि रूसी सैनिकों ने करीब 11 लाख यूक्रेनी नागरिकों को बंधक (hostage) बनाया है...जिसमें दो लाख बच्चे भी शामिल हैं. यूक्रेन का आरोप है कि इन सभी नागरिकों को जबरन रूस (Russia) ले जाया गया.
ये भी देखें । Russia-Ukraine War: रूस की तबाही में यूक्रेन का साथ दे रहे तुर्की ड्रोन, देखें रूस की तबाही के नए VIDEO
दूसरी तरफ यूक्रेन के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि किसी भी नागरिक को जबरन नहीं लाया गया और सभी अपनी इच्छा से यहां आए हैं. रूसी दावे की मानें तो उसकी सेना अबतक 10,92,137 यूक्रेनियों को रूस लेकर आई है जिसमें 1,96,356 बच्चे भी शामिल हैं.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
उधर संयुक्त राष्ट् की रिपोर्ट की मानें तो रूसी हमले में अबतक 3,153 आम यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं. युद्ध में घायल होने वाले आम नागरिकों की संख्या भी बढ़कर 3316 हो गई है. बता दें कि दो महीने से अधिक समय से जारी युद्ध में कई शहरों में सामूहिक नरसंहार की बातें सामने आ चुकी है...जिसमें कई लोगों को सड़क पर हाथ बांधकर सरेआम मारने जैसी घटनाएं भी शामिल हैं.