रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध के बीच कई ऐसी तस्वीर सामने आ रही हैं जो यूक्रेनी नागरिकों की बहादुरी और उनके विरोध को दिखा रही हैं. ऐसी एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि यूक्रेन के एक किसान (farmer) ने रूस के एक टैंक (tank ) को अपने ट्रैक्टर में बांध लिया और लेकर भाग गया. इस वीडियो को यूक्रेन के आस्ट्रिया में राजदूत ओलेजेंडर (olexander scherba) ने शेयर किया है.
ये भी देखें । Russia-Ukraine War: UNSC में वोटिंग से भारत ने फिर बनाई दूरी लेकिन रूस को दिया कड़ा संदेश
इस वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर (tractor) में बांधकर एक बड़ी सी मशीन खींची जा रही है और उसके पीछे एक आदमी भाग रहा है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन का एक किसान हमले के बीच रूस के एक टैंक को लेकर भाग गया. इस वीडियो के कैप्शन में यूक्रेनी राजदूत ने लिखा कि अगर सही है तो ऐसा पहला टैंक होगा जिसे किसी किसान ने चुराया है. हालांकि इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि editorji नहीं करता है लेकिन जैसा की सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर ये सही नहीं भी होता तो हमें हंसने के लिए मजबूर तो जरूर करता है.