Zelenskyy blasts on NATO: यूक्रेन और रूस (Russia-Ukraine) के बीच जारी जंग अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. इस बीच नाटो महासचिव ने यूक्रेन को 'नाटो' (NATO) संगठन में शामिल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को नाटो देशों के समूह में एंट्री मिल सकती है. नाटो महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि संगठन के सदस्य देशों के नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि जब सहयोगी देश सहमत होंगे और शर्तें पूरी होंगी, तो यूक्रेन को समूह में शामिल करने की परमिशन दी जाएगी.
ये भी देखें: Rafale Deal: फ्रांस के साथ भारत करने जा रहा है एक और बड़ी रक्षा डील! राफेल और स्कॉर्पीन पनडुब्बी की तैयार
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की नाखुश
हालांकि नाटो के इस बयान से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की खुश नहीं हैं. उन्होंने अपने देश की नाटो में सदस्यता के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं किए जाने पर नाखुशी जताते हुए इसे ‘बेतुका’ बता दिया. बता दें कि यूक्रेन को नाटो में शामिल किए जाने की चर्चा काफी लंबे समय से की जा रही है.
लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा करना आसान नहीं है. यही वजह है कि रूस ने यूक्रेन को युद्ध क्षेत्र में घरने के लिए बीते साल हमला कर दिया था. दोनों देशों के बीच आज भी जंग जारी है.