Russia-Ukraine War: लगभग डेढ़ साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब यूक्रेन ने रूस की राजधानी मास्को (drone attack moscow) को एक बार फिर निशाना बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूस ने मंगलवार को दावा किया कि यूक्रेन ने एक बार फिर से मास्को स्थित एक बिल्डिंग (Drone Attacks on Russian Soil) को निशाना बनाया है. बता दें बीते तीन दिनों में ये तीसरी बार है जब राजधानी मास्को पर हमला हुआ.
ये भी देखें : Russia-Ukrain War: पुतिन को जेलेंस्की की खुली धमकी, बोले- 'अब रूस की तरफ लौट रहा है युद्ध'
हालांकि रूस के दावों को यूक्रेनी (did ukraine attack moscow) अधिकारीयों ने सिरे से खारिज कर दिया है. अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपी खबर के अनुसार हमले में इस्तेमाल किया गया ड्रोन यूक्रेन निर्मित है. जिससे हमले के तार यूक्रेन से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. यूक्रेन के लगातार हमलों से अब रूस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहें हैं. वहीं, हमलों की खबरों के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने नाटों देशों को धमकी देते हुए कहा है कि बेलारूस पर हमला रूस पर हमला माना जाएगा.
बता दें मंगलवार को मास्को शहर के एक बिल्डिंग को निशाना बनाया गया. इस हमले पर इलाके के मेयर ने कहा कि ये हमला एक कमर्शियल बिल्डिंग पर किया गया है. वहीं इससे पहले शनिवार को भी मास्को स्थित एक सरकारी बिल्डिंग को ड्रोन हमले का शिकार बनाया गया, जबकि सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया था.वहीं, हमलों की खबरों के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने नाटों देशों को धमकी देते हुए कहा है कि बेलारूस पर हमला रूस पर हमला माना जाएगा.