यूक्रेनी सैनिको का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो रूसी टैंकों (Russian tanks) को तबाह करने के बाद खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो पत्रकार Asaad Hanna ने ट्वीट किया जिसमें यूक्रेनी (Ukraine) सैनिकों को कंधों पर हथियार लिए डांस करते देखा जा सकता है. हालांकि editorji इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
रूस-यूक्रेन से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें