शुक्रवार को रूस की डिफेंस मिनिस्ट्री ( Russian Defence Ministry ) ने यूक्रेन के कीव शहर पर मिसाइल हमले तेज करने की बात कही है. रूस ने यह बयान रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के दावे के बाद के बाद दिया है.
इस बयान से एक दिन पहले रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी सेना पर बॉर्डर पर रूस की रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर हवाई ( Russia Alleges Ukraine for attack on their buildings ) हमले शुरू करने का आरोप लगाया. रूसी अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में सात लोग घायल हो गए.
रूसी अधिकारियों ने कहा कि ब्रांस्क क्षेत्र के क्लिमोवो गांव पर गुरुवार को हुए हमले में करीब 100 रेजिडेंशियल बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि यूक्रेन के चेर्निहाइव इलाके में रूसी सेना ने यूक्रेन के एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराया जो ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले में शामिल था.
बॉर्डर के दूसरे इलाके बेलगोरोड के अफसरों ने भी गुरुवार को यूक्रेन की गोलाबारी की खबर दी.
वहीं, रूस ने अब फिनलैंड और स्वीडन (Finland and Sweden) को भी धमकी दी है. दरअसल, यूक्रेन युद्ध में नाटो (NATO) की एंट्री रूस को पहले से ही पसंद नहीं है. यही वजह है कि उसने इन दोनों देशों को चेतावनी दी है कि अगर वे नाटो में शामिल होंगे तो रूस परमाणु हथियार (Nuclear Weapon) तैनात कर देगा
Russia Ukraine War: रूस ने दी परमाणु हथियार तैनात करने की धमकी, यूक्रेन ने की एयरस्ट्राइक!