यूक्रेन(Ukraine) में तेजी से आगे बढ़ती रूसी सेना(Russian Army) को बढ़ा झटका लगा है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि वह यूक्रेन के खारकीव में दो जगहों से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है. गौरतलब है कि इन दोनों जगहों पर पिछले हफ्ते यूक्रेन के सैनिकों ने काफी बढ़त हासिल कर ली थी, जिसके बाद रूसी सेना को वहां से जगह छोड़ते हुए देखा गया था. बात की जाए तो मार्च के महीने में राजधानी कीव से अपने सैनिकों को वापस करने के बाद रूसी सेना ने खारकीव प्रांत छोड़ने का फैसला किया था. जिसको रूसी युद्ध की सबसे बढ़ी नाकामयाबी के तौर पर देखा गया.
यूक्रेन में तेजी से आगे बढ़ती रूसी सेना को लगा बढ़ा झटका
ये भी देखें: 'भुगतने पड़ेंगे परिणाम, वापस लौट जाओ'...भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद से नस्लीय भेदभाव
समाचार एजेंसी TASS ने कहा कि, खारकीव में रूस के प्रशासनिक अधिकारियों ने निवासियों से प्रांत को खाली करने और जान बचाने के लिए रूस भाग जाने के लिए कहा. चश्मदीदों ने कारों के ट्रैफिक जाम की बात कही, जिसमें लोग रूस के कब्जे वाले क्षेत्र को छोड़ रहे थे.
रूसी सेना को खारकीव से जगह छोड़ते हुए देखा गया
ये भी देखें: सिचुआन प्रांत में भूकंप से तबाही का मंजर, देखें वीडियो
शनिवार शाम एक वीडियो संबोधन करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि, “रूसी सेना इन दिनों अपनी पीठ दिखाने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन कर रही है.” उन्होंने कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने इस महीने की शुरुआत में रूस के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू होने के बाद से लगभग 2,000 वर्ग किलोमीटर (770 वर्ग मील) क्षेत्र को मुक्त करा लिया है.