Russia-Ukraine War Update: यूक्रेन पर रूस के हमले 54वें दिन भी जारी हैं. कीव (kyiv) से सैनिकों को वापस लेने के बाद रूस (Russia) ने हमले और तेज कर दिए हैं. भारी तबाही के बावजूद अभी तक रूस की सेना यूक्रेन पर काबू नहीं पा सकी है. मैरियूपोल (Mariupol), दोनेत्स्क, लुहांस्क जैसे शहरों पर भारी बमबारी जारी है. सबसे ज्यादा बुरा हाल मैरियूपोल का है. यहां कब्जा करने के लिए रूस ने सारी ताकत झोंक दी है, वहीं इरपिन शहर में भी काफी नुकसान हुआ है.
एक नजर डालते हैं रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रमुख अपडेट्स पर....
यूक्रेन के लवीव शहर के एयरपोर्ट (Airport) के नजदीक रूस ने मिसाइल हमला किया है.
खबरों के मुताबिक सुबह हुए इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 7, 11 घायल
शहर के अधिकारियों के मुताबिक चार रॉकेट से वॉर हाउस पर हमला किया गया
वहीं एक रॉकेट ने सर्विस स्टेशन को धमाके में उड़ाया
रूस ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के दोनेत्स्क में हमले तेज कर दिए हैं.
यहां की नौ बस्तियों को निशाना बनाया गया है, जिसमें दो नागरिकों की मौत हुई है, नौ घायल हुए हैं.
गोलीबारी में आवासीय इमारतों, रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और एक स्टेडियम को नुकसान हुआ है.
खारकीव काउंसिल ने कहा है कि रूस ने शहर के आवासीय इलाकों पर भारी गोलाबारी की है. इसमें छह लोगों की मौत हुई है और 24 घायल हुए हैं.
इसके अलावा दो लोगों की जान दरहाची में गई है और एक की मौत जोलोविच के पास हुई है. दरहाची में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है.
रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन की सेना और सेना से जुड़े सैंकड़ों ठिकानों पर एयरफोर्स, मिसाइलों और हथियारो से रात भर हमले किए
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवा से लॉन्च की गईं मिसाइलों से रात भर में यूक्रेनी सेना के 16 सैन्य ठिकाने , वहां मौजूद यूक्रेनी हथियार और सैनिक नष्ट हो गए.
रूस ने बताया है कि उसने यूक्रेन के 5 कमांड पोस्ट, एक तेल डिपो और तीन हथियार भंडार गृह नष्ट कर दिए हैं.
रूस ने दावा किया है कि यह हमले खारकीव, ज़ापोरिझझिया, दोनेत्स्क और द्नीप्रोपेत्रोवस्क (Dnipropetrovsk) इलाकों और माकोलायीव (Mykolayiv) में किए हैं.
रूस ने बताया कि उसने 108 इलाकों पर हमले किए हैं जहां यूक्रेनी सेना और उनके हथियार जमा थे.
क्रीमियन ह्यूमन राइट्स ग्रुप की ओर से दावा किया गया है कि, रूसी सैनिकों ने मैरियूपोल से लगभग 150 बच्चों को जबरन उठाया है
और पढ़ें- Afghanistan: पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक में 47 लोगों की मौत, तालिबान ने धमकाया
रूस के आक्रमण के बाद से अब तक 4,869,019 मिलियन यूक्रेन निवासियों ने देश छोड़ा है.
हालांकि यूक्रेन की स्टेट बॉर्डर गार्ड सर्विस ने कहा है कि 24 फरवरी से अब तक 10 लाख से अधिक लोग यूक्रेन लौट चुके हैं.