युद्ध रोकने की तमाम कवायदों के बावजूद यूक्रेन में रूस हर गुजरते दिन के साथ तबाही मचा रहा है. जंग की भयावहता हर दिन और भी बढ़ती ही दिखाई दे रही है. रूस यूक्रेन की जंग से जुड़ी बड़ी जानकारी आप तक पहुंचाने के मकसद से हम इससे जुड़े ताजा अपडेट लेकर आए हैं-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड के दौरे पर होंगे. व्हाइट हाउस के मुताबिक यूक्रेन की सीमा से लगभग 80 किलोमीटर दूर रेजजो में पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा की ओर से बाइडेन का स्वागत किया जाएगा.
यूक्रेन की खुफिया एजेंसियों ने दावा किया कि रूस आगामी 9 मई तक युद्ध खत्म करना चाहता है. यूक्रेनी अधिकारियों की मानें तो 9 मई वही दिन है जब रूस विश्वयुद्ध में नाजियों पर जीत को लेकर अपना विजयी दिवस मनाता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने नाटो की आपात बैठक को संबोधित करते हुए असीमित सैन्य सहायता मुहैया कराने की मांग की. इसके साथ ही जेलेंस्की बोले कि यूरोपीय संघ जल्द से जल्द यूक्रेन को भी इस ग्रुप में शामिल करे.
अमेरिका और इसके सहयोगी देशों ने कहा कि वे रूसी केंद्रीय बैंक के साथ वित्तीय लेनदेन ब्लॉक करने जा रहे हैं, जिसमें सोना भी शामिल है. अब केन्द्रीय बैंक सोने का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा. रूस के पास लगभग 130 अरब डॉलर का गोल्ड रिजर्व है.
अमेरिका का दावा- यूक्रेन पर हमले के लिए इस्तेमाल रूस की कई मिसाइलें नाकाम, लक्ष्य भेदने में 60% से ज्यादा असफल हुईं.
कनाडा ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण के बाद सहयोगियों के सामने आ रही आपूर्ति की कमी को दूर करने में मदद करने के लिए तेल निर्यात को लगभग पांच प्रतिशत बढ़ाएगा.
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में नाटो ने साफ किया कि वो यूक्रेन युद्ध में सीधे तौर पर शामिल नहीं होगा लेकिन सतर्कता के चलते रूस के नजदीकी सदस्य देशों- बल्गारिया, हंगरी, रोमानिया और स्लोवेनिया में लड़ाकू सैन्य दस्तों की तैनाती की जाएगी.
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर ब्रिटेन 65 और कंपनियों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा रहा है. उसके लक्ष्यों में रूस का सबसे बड़ा निजी बैंक और एक महिला शामिल है जिसे ब्रिटिश सरकार ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की सौतेली बेटी बताया है.