यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले के बीच एक से बढ़कर एक खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो यूक्रेन में रूस के दो प्लेन क्रैश (Russian plane crash) और दोनों ही हादसों में पकड़े गए पायलटों का है. चेर्निहीव (chernihiv) के पास एक रूसी एयरक्राफ्ट क्रैश (Russian aircraft crash) हुआ. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरे पायलट को घायल हालत में पकड़ लिया गया. खून से लथपथ इस घायल पायलय से यूक्रेन के सैनिकों ने पूछताछ भी की. इस पायलट की जेब से एक कागज भी मिला.
हालांकि इसी हादसे में को-पायलट की मौत हो गई. जमीन पर गिरा उसका शव भी एक वीडियो में दिखाई दे रहा है. उधर, दूसरा प्लेन निकोलेव (Nikolaev) में मार गिराया गया. दक्षिणी यूक्रेन (South Ukraine) के इस शहर में हुए क्रैश में पायलट को पकड़ लिया गया.