Russia Ukraine War: रूस और युक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर राष्ट्रपति पुतिन (President Putine) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अपनी रूसी सेना को यूक्रेन (Ukraine) में दो दिनों के लिए युद्ध विराम का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने यह निर्णय ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस (Orthodox Christmas) को देखते हुए लिया है. यह संघर्ष विराम छह जनवरी की दोपहर से लेकर सात जनवरी की मध्यरात्रि तक यूक्रेन में 36 घंटे तक रहेगा.
आध्यात्मिक गुरु अनुरोध पर लिया फैसला
वहीं इसे यूक्रेन ने पाखंड बताया है कहा कि यह सिर्फ हिप्पोक्रेसी है. बताया जा रहा है कि पुतिन ने यह फैसला आध्यात्मिक गुरु पैट्रिआर्क किरिल के अनुरोध पर लिया है.