यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस के साथ चल रही जंग पर कहा है कि कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि ये युद्ध कब तक चलेगा. अपने राष्ट्र के नाम वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग रूसियों को देश से बाहर निकालने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं...
जेलेंस्की ने उन सभी देशों का आभार जताया जो रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं और यूक्रेन को सैन्य एवं वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों के लिए यह सिर्फ एक खर्च या खर्च का हिसाब नहीं है, यह भविष्य के बारे में है.'
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने शुक्रवार को युद्ध के दौरान 200 वें रूसी विमान को मार गिराया. रूस ने टैंकों, बख्तरबंद वाहनों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन का नुकसान झेला.
जेलेंस्की ने कहा कि मारियुपोल इस्पात संयंत्र में फंसे घायल लड़ाकों को निकालने की कोशिश के लिए यूक्रेन ‘‘बेहद मुश्किल बातचीत’’ में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘हम बड़ी संख्या में लोगों को निकालने के बारे में बात कर रहे हैं.
यूक्रेन की सेना ने रूसी सैनिकों के कब्जे से कस्बों और गांवों को फिर से अपने अधिकार में ले लिया है. उन्होंने बताया कि बिजली, पीने के पानी की आपूर्ति, टेलीफोन और सामाजिक सेवाओं को बहाल करने के लिए काम जारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Mundka Fire: फैक्ट्री मालिक वरुण और हरीश के पिता की भी मौत, हिरासत में दोनों बेटे