रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine War) के बीच बीते करीब 7 महीने से युद्ध जारी है. इन सबके बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) से फोन पर बात की. बातचीत के पीएम मोदी ने युद्ध खत्म करने और बातचीत के साथ-साथ कूटनीति के रास्ते पर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया. तो वहीं जेलेंस्की ने कहा कि मौजूदा स्थिति में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से कोई बातचीत नहीं होगी. हालांकि जेलेंस्की ने यूक्रेन के समर्थन के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा.
इसे भी पढ़ें: Utttrakhand Bus Accident: पौड़ी में बारात ले जा रही बस खाई में गिरी, हादसे में 25 लोगों की मौत
यूक्रेन के राष्ट्रपति ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच फोन पर बात हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच की साझेदारी को मजबूत करने के महत्व पर जोर देने और रूसी कब्जे वाली यूक्रेन की जगहों पर जनमत संग्रह (Referendum) पर भी चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन हमेशा से बातचीत का पक्षधर रहा है, लेकिन रूस कभी बातचीत के लिए आगे नहीं आया.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना, तापमान में हो सकती है गिरावट
वहीं रूस की परमाणु हमले की धमकी पर जेलेंस्की ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो ये सिर्फ यूक्रेन के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है. इससे पहले पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान जेलेंस्की से कहा कि इस संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है. साथ ही पीएम ने दोहराया कि भारत किसी तरह के शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है.