रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच चल रही वॉर की वजह से दुनिया में एक बार फिर से परमाणु युद्ध का खतरा मंडराने लगा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों के बाद दुनिया के सभी देशों को यूक्रेन के साथ वॉर में दखल ना देने की चेतावनी दी है. पुतिन ने अपनी न्यूक्लियर फोर्स को 'हाई अलर्ट' पर रखा है. ऐसे अगर रूस परमाणु बम का इस्तेमाल करता है तो दुनिया तबाह हो सकती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक रूस के पास फादर ऑफ बम है, जो काफी ज्यादा खतरनाक है. वहीं अगर रूस ने जार बम ( TSAR BOMBA) जैसे बड़े परमाणु बम का इस्तेमाल किया तो इसके विनाशकारी नतीजे हो सकते हैं. जार बम( TSAR BOMBA) की विस्फोटक क्षमता 100 मेगाटन है. अगर यूक्रेन की राजधानी कीव पर इसका इस्तेमाल किया गया तो इस बम से पूरा शहर खत्म हो जाएगा. इसकी डिजाइन सेवियत संघ के समय हुई थी. ये सोवियत संघ द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा बम था.
इस बम के विस्फोट के बाद होने वाले रेडिएशन से थर्ड डिग्री बर्न होती है. इससे स्किन पर असर पड़ता है. वहीं स्किन भी दर्द रहित हो जाती है, क्योंकि इससे नसों पर प्रभाव पड़ता है. द फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटेस्ट के अनुमान के मुताबिक चीन के पास 350, रूस के पास 6257 और अमेरिका के पास 5600 परमाणु हथियार हैं. बता दें कि जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बमों से हमला हो चुका है. जिसमें लाखों लोगों की जान गई थी.