Russia Ukraine War: पुतिन की सनक ने रूस को कहां पहुंचा दिया? हैरत में डाल रहे हैं आंकड़े

Updated : Feb 25, 2023 21:52
|
Mukesh Kumar Tiwari

Russia Ukraine War: जंग में यूक्रेन (Ukraine War) के नुकसान की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन पुतिन की सनक ने रूस को कहां पहुंचा दिया है इन बीते एक सालों में ये जानना जरूरी है... 

एक साल पहले 24 फरवरी 2022 को जब टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ लगभग 2,00,000 रूसी सैनिक यूक्रेन में घुसे थे, तब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) जीत के विश्वास से भरे हुए थे और उनकी सेना भी बिना किसी ज्यादा विरोध के कीव तक पहुंच भी गई लेकिन अप्रैल तक सेना को पीछे हटना पड़ा और डोनबास के अलगाववादी इलाकों पर ध्यान लगाना पड़ा. पुतिन के सपनों की जीत उनसे दूर ही रही. यूक्रेनी सैनिकों ने शुरुआती हमले का जवाब दिया और पश्चिम से मिले हथियारों और साजो सामान की मदद से जंग में वापसी की... नतीजा ये रहा कि अब ये जंग सोच से कहीं आगे बढ़ चुकी है...

यूक्रेन युद्ध शुरू हुए एक साल पूरा हो चुका है. इस दौरान ज्यादातर डिफेस एक्सपर्ट अभी भी जंग के और भी लंबा खिंचने की संभावना जता रहे हैं. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है. न तो वोलोदोमीर जेलेंस्की और न ही व्लादिमीर पुतिन... रूस यूक्रेन के दोनेत्स्क और लुहांस्क इलाकों को अपने साथ मिला चुका है. वह अभी भी हमले जारी रखे हुए है... सवाल ये है कि रूस ने इस जंग में क्या क्या गंवा दिया है? अगर वो जीतता है, तो भी क्या उसकी जीत सही मायने में जीत कही जाएगी?

यूक्रेन में रूस के हाथ से लगातार खिसक रहे हैं इलाके

Institute for the Study of War का डेटा बताता है कि यूक्रेन में 51,000 sq miles (132,000 sq km) का इलाका कब्जाने के बाद रूस इसमें से पांचवा हिस्सा गंवा चुका है...

9 फरवरी तक के आंकड़े बताते हैं कि रूस 1,000 से ज्यादा टैंक गंवा चुका था. ये वो टैंक थे जो बर्बाद हो गए... इसके अलावा रूस के 500 टैंक यूक्रेन के कब्जे में चले गए.... ये आंकड़े युद्ध के पहले वाले रूस के टैंकों की संख्या के आधे हैं.... 

यही नहीं, रूस ने मेन बैटल टैंक T-72B और T-72B3M की आधी संख्या को भी गंवा दिया है...

अभी वह रूस के 40,000 sq miles इलाके पर कब्जा किए हुए है... ये इलाका यूक्रेन के दक्षिण और पूर्व में है. ये यूक्रेन के कुल इलाके का 17% है. यूक्रेन का कुल इलाका 230,000 sq मील का है.... ये इटली से दोगुना है...

रूस ने सैनिक भी गंवाए और जमीन भी

रूस ने बीते साल यूक्रेन के जिन 4 क्षेत्रों पर कब्जा किया था, उनके नाम थे Luhansk, Kherson, Zaporizhzhia और Donetsk.... आज वह Zaporizhzhia को छोड़कर हर इलाके में पकड़ खो रहा है... खेरसान में बीते जून में रूस के पास 93% इलाका था लेकिन अभी 73%...

Chernihiv, Kyiv, Sumy, Zhytomyr और Mykolaiv में रूसी सेना पूरी तरह से नियंत्रण खो चुकी है...

यूक्रेन पर हमले से पहले रूस के पास 850,000 सक्रिय सैनिक थे. UK के खुफिया अधिकारियों के अनुमान की मानें तो रूस के तकरीबन 175,000-200,000 सैनिक हताहत हुए हैं.

ये भी देखें- US President: यूक्रेन से कभी जीत नहीं पाएगा रूस, पुतिन ने देख लिए हमारे फौलादी इरादे- बाइडेन 

RussiaWarVladimir PutinUkraine

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?