रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की ओर से सैन्य कार्रवाई का आदेश दिए जाने के बाद यूक्रेन (Ukraine) पर रूस लगातार हमले कर रहा है. रॉयटर्स के मुताबिक रूस के हमले में दोपहर 12 बजे तक यूक्रेन के 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. सैन्य ताकत की बात करें तो यूक्रेन की तुलना में रूस काफी ज्यादा मजबूत है. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन कितना ताकतवर है-
यूक्रेन से काफी मजबूत है रूस
- रूस के पास 8.5 लाख सैनिक तो यूक्रेन के पास करीब 2.5 लाख
- रूस के पास कुल 4100 से अधिक जहाज, यूक्रेन के पास 300 से कुछ अधिक
- पुतिन की सेना के पास करीब 750 जंगी जहाज, यूक्रेन के पास करीब 70 जंगी जहाज
- पुतिन की सेना के पास 12 हजार से अधिक टैंक, यूक्रेन के पास 2500 से कुछ अधिक
- रूस के पास 70 से अधिक पनडुब्बी तो यूक्रेन के पास एक भी नहीं
- रूसी सेना 30 हजार सैन्य वाहनों से लैस, यूक्रेन के पास महज 12 हजार
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें