Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अब युद्ध की तस्वीरें और वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहे हैं. इस दौरान रूसी सेना (Russian Army) की गाड़ियों पर बने अंग्रेजी के Z के निशान को लेकर दुनियाभर चर्चा तेज हो चुकी है. ये बात अब तक किसी को समझ में नहीं आई कि रूस की सैन्य गाड़ियों पर Z का निशान क्यों बना है? हालांकि इसे लेकर युद्ध का अलग-अलग मतलब भी निकाले जाना लगा है.
ये भी पढें: Russia Ukraine War: कहीं बंट रहे हैं हथियार...कहीं बुजुर्ग ने संभाला मोर्चा, पुतिन बन गए खलनायक?
इस मामले पर रूसी डिफेंस पॉलिसी पर स्टडी कर रहे पीएचडी स्टूडेंट रॉब ली एक तर्क पेश किया हैं. ली ने ट्वीट करके कहा कि यह एक तरह का बड़ा रेड फ्लैग है. ये रोसवार्दिया ट्रूप्स हैं. ये उन एवटोजाक्स गाड़ियों में जा रहे हैं, जिनमें कैदियों को ले जाया जाता है. आमतौर पर बेल्गोरॉड इलाके में इन गाड़ियों में Z का निशान बनाया जाता है.
रोसवार्दिया ट्रूप्स का मतलब होता है रसियन नेशनल गार्ड. ये रसियन आर्म्ड फोर्सेस से अलग हैं. इस सैन्य टुकड़ की जवाबदेही सिर्फ राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को होती है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सैनिक आपस में गोलीबारी न कर लें इसलिए उनके वाहनों को पहचानने के लिए Z निशान लगाया गया है. ताकि वो अपने देश के वाहनों को आसानी से पहचान लें.