Russia Ukriane War: यूक्रेन के साथ युद्ध, रूस (Russia) के लिए अब नाक का सवाल बनता जा रहा है. किसी भी कीमत पर यूक्रेन (Ukarine) को नेस्तनाबूद करने के इरादे और जिद में अब पुतिन (Putin) ने अपनी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में मंगलवार को यूक्रेन के कई शहरों पर हमले तेज कर दिए और युद्ध के मोर्चे पर और सैनिकों की तादाद बेतहाशा बढ़ा दी है. रूसी हमले को तेज करने का एक और खास मकसद है, यूक्रेन को दो टुकड़े में तोड़ना. रूस अब यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र में कोयला खदानों और कारखानों पर नियंत्रण हासिल भी करना चाहता है.
ये पढ़ें: Su30 MkI से ब्रह्मोस मिसाइल का लाइव परीक्षण, सटीक निशाने से लक्ष्य किया तबाह
इस दौरान खबर है कि डोनबास में सैकड़ों मील क्षेत्र में लड़ाई छिड़ गई है. ऐसे में अगर रूस यूक्रेन के इस क्षेत्र पर कब्जा कर लेता है तो पुतिन के लिए यह बड़ी जीत होगी. हालांकि इस क्षेत्र पर कब्जा यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के बराबर माना जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारियुपोल में यूक्रेन के सैनिकों ने दावा किया है कि उन्होंने रूसी सेना ने यहां भारी नुकसान पहुंचाया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार शाम देश के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि रूसी सेना युद्ध में अपना सब कुछ झोंक रही है. देश के अधिकतर सैनिक यूक्रेन में या रूसी सीमाओं पर मौजूद हैं. जेलेंस्की ने इस दौरान बताया कि उन्होंने लगभग हर उस उस चीज को निशाना बनाया है, जो हमें रूस के खिलाफ लड़ने में सक्षम बनाती है.