Russia-US Drone Collision : अमेरिका की डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वॉर्टर ‘पेंटागन’ ने एक नया वीडियो जारी कर सनसनी मचा दी है. ब्लैक सी के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना के निगरानी ड्रोन के रास्ते में रूसी लड़ाकू विमान के एंट्री का वीडियो पेंटागन ने जारी किया है.
गुरुवार को 42 सेकंड का यह वीडियो जारी किया गया. पेंटागन ने कहा कि वीडियो में एक रूसी एसयू-27 अमेरिका के एमक्यू-9 ड्रोन के पीछे की तरफ से आ रहा है और इसके गुजरने पर फ्यूल छोड़ना शुरू कर देता है.
अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने मंगलवार को MQ-9 रीपर को तब समुद्र में गिरा दिया जब रूसी लड़ाकू विमान ने ड्रोन पर फ्यूल डाला जो इसके ‘ऑप्टिकल’(नजर रखने संबंधी) डिवाइस को देखने से रोकने और इसे क्षेत्र से बाहर निकालने व इसके प्रोपेलर को बाधित करने की साफ कोशिश थी.
ये भी देखें- US Drone: रूस ने कालासागर में डुबोया अमेरिकी सैन्य ड्रोन! अमेरिका का बड़ा दावा, रूसी राजदूत को किया तलब