Russia Vladimir Putin: नए साल के मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के भाषण (Speech) के बाद एक बार फिर उनकी खराब तबीयत की चर्चा तेज हो गई है. देशवासियों को संबोधित करने के दौरान 70 साल के पुतिन बार बार खांसते (Cough) और गला साफ करते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें: UPPSC Exam Calendar 2023: यूपी में इस साल कौन कौन सी परीक्षाएं होंगी, जानें यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर
खांसी की वजह से फिर खबरों में पुतिन की बीमारी!
पुतिन (Putin) के बारे में पिछले चार महीने से कहा जा रहा है कि वो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं...और नए साल की स्पीच वीडियो में उन्हें खांसते हुए देख एक बार फिर पुतिन की बीमारी की खबरें आने लगी हैं. ब्रिटिश अखबार द मिरर ने लिखा कि बीमारी के बाद भी पुतिन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि वह कहीं गलत हैं.