Russia Volcano Erupts: रूस के कामचाटका प्रायद्वीप में शिवलुच ज्वालामुखी (Volcano) फट गया, जिसका असर दूर आकाश तक दिखा. ज्वालामुखी के फटने से राख का ढेर आसमान में लगभग 10 किलोमीटर की ऊंचाई तक नजर आया, और ये हवाई यातायात के लिए भी खतरा बन गया.
ये भी पढ़ें: North East Express: चलती ट्रेन में युवक ने खुद को मारी गोली, मौते के बाद फोरेंसिक जांच शुरू
एयरलाइंस के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा के लिहाज से एक नोटिस भी जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है, कि ज्वालामुखी का राख बादलों के साथ पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों को सावधानी बरतनी चाहिए. साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय ट्रेनों के रद्द होने की भी आशंका जताई जा रही है.. हालांकि, कामचाटका वॉल्कैनिक इरप्टशन रेस्पॉन्स टीम ने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि यह बहुत ज्यादा सक्रिय हो गया है और कभी भी विस्फोट हो सकता है.