Russia Vs Ukraine: जंग हुई तेज, रूस ने यूक्रेन के इन इलाकों पर किया कब्जा

Updated : May 12, 2024 11:42
|
Editorji News Desk

Russia Vs Ukraine: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के इलाकों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने खुद ये दावा किया कि उनकी सेना ने उत्तर-पूर्वी यूक्रेन के 5 गांवों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है. वहीं, यूक्रेन की मीडिया ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सैनिकों ने बोरिसिव्का, ओहिरत्सेव, पिल्ना और स्ट्राइलेचा गांवों पर कब्जा कर लिया है. ये सभी गांव यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में हैं. बता दें कि रूस की तरफ से खार्किव में लगातार हमले किए जा रहे हैं.

वहीं यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि रूसी बलों के हमले के कारण 1,700 से ज्यादा आम लोगों को इन इलाकों से निकलना पड़ा.

कस्बों और गांवों को बनाया निशाना
खार्किव के गवर्नर ओलेह एस. ने कहा कि हवाई हमलों और बमबारी में 30 से अधिक विभिन्न कस्बों और गांवों को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और पांच घायल हो गए. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी बलों ने शनिवार रात ड्रोन और मिसाइलों से हमले किये.

21 रॉकेट और 16 ड्रोन को मार गिराया
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई सुरक्षा प्रणाली ने 21 रॉकेट और 16 ड्रोन को नष्ट कर दिया, जो रूस के बेलगोरोद, कुर्स्क और वोल्गोग्राद प्रांत को निशाना बनाकर दागे गए थे. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई.

हवा में बारूद की गंध
शनिवार को रूस ने वोवचांस्क पर हवाई हमले और ग्रैड रॉकेटों से हमला किया. जिसके बाद सड़क नए बने गड्ढों से अटी पड़ी थी और शहर धूल और छर्रों से ढका हुआ था और हवा में बारूद की भारी गंध थी. जैसे ही रूसी जेट विमानों ने कई हवाई हमले किए, आसमान में धुएं के बादल छा गया. वोवचांस्क सैन्य प्रशासन के प्रमुख तमाज़ हम्बराशविली ने कहा कि लगातार दूसरे दिन, हमने अपने समुदाय के उन सभी निवासियों को निकाला जो जाना चाहते थे. मुझे लगता है कि ये सुनिश्चित करने के लिए शहर को नष्ट कर रहे हैं कि वहां सेना या कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें; VIRAL VIDEO: उड़ती फ्लाइट में सीट को लेकर बवाल, दो यात्रियों में चले मुक्के ही मुक्के

Russia

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?