यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे रूस (Russia) के भाड़े के वैगनर सैनिकों (Wagner mercenary group) ने रूस से विद्रोह कर दिया है. वैगनर के चीफ प्रिगोजिन का कहना है कि उनके 25 हजार से ज्यादा सैनिक रूसी नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए मॉस्को की ओर बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए मॉस्को की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने देश को संबोधित किया है. उनका कहना है कि वैगनर प्रमुख ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के चलते रूस के साथ विश्वासघात किया. वैगनर विद्रोह रूस के लिए घातक है. पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा है कि सेना के खिलाफ हथियार उठाने वाला हर कोई देशद्रोही है. सेना को इससे निपटने के सभी जरूरी आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वैगनर ने रूस को धोखा दिया. उन्होंने सेना की पीठ में छुरा भोंका है. इससे पहले रूसी सेना ने शनिवार को कहा कि वैगनर के भाड़े के सैनिकों की "सुरक्षा की गारंटी" दी जाएगी, जो मॉस्को के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह बंद करके लौट आएंगे.
Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस पर गरजे लड़ाकू विमान, एयरस्ट्रिप पर रनवे तैयार
इस बीच वैगनर चीफ ने रोस्तोव शहर पर कब्जा करने का दावा किया है. उनका कहना है कि वो शहर के आर्मी हेडक्वा्र्टर के अंदर मौजूद हैं. उन्होने इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है. दरअसल रोस्तोव में स्थिति तनावपूर्ण है. रोस्तोव में नागरिक और सैन्य प्रशासन का काम रुक गया है. रोस्तोव शहर यूक्रेन युद्ध के लिए काफी अहम है. UK आर्मी इंटेलिजेंस का मानना है कि वैगनर सेना का विद्रोह रूस के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगी.