Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में दाखिल हो चुकी रूसी सेना अब बड़े शहरों को निशाना बना रही है. रूसी सेना ने खारकीव शहर (Kharkiv) पर बड़ा हमला किया है. यहां गैस पाइपलाइन (Russian forces blow up gas pipeline) को ध्वस्त किया गया है. वहीं जर्मनी और फ्रांस ने यूक्रेन की मदद का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक रूस की सेना कीव से मात्र चार किलोमीटर की दूरी पर एक नदी के किनारे रुकी है. वहीं यूक्रेन के सैनिकों ने शहर के किनारे-किनारे घेराबंदी कर रखी है.
बता दें कि यूक्रेनी शहर मारियुपोल के पास रूसी बमबारी से ग्रीस के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बमबारी सरताना और बुगास गांवों के बाहरी इलाके में हुई और इसमें एक बच्चा भी घायल हुआ है.