रूस-यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध (Russia-Ukraine War) से अब और भी भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन का आरोप है कि युद्ध में पिछड़ता रूस अब आम जनता को अपना निशाना बना रहा है. इसके साथ ही यूक्रेन ने रूस पर लाशें गायब करने का आरोप भी लगाया है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी सैनिक अपने साथ क्रिमेशन वाहन लेकर घूम रहे हैं और लाशों को जलाकर निशान मिटा रहे हैं.
यूक्रेनी मीडिया की तरफ से खबर है कि Severodonetsk शहर में रूस की तरफ से 400 से ज्यादा शव दफनाए जा चुके हैं. इस बात की पुष्टि Severodonetsk के राज्यपाल ने की है.
उधर, कीव ओब्लास्ट (Kyiv Oblast) शहर में आम लोगों के 720 शव मिलने से सनसनी मची हुई है. ये 21वीं सदी का सबसे बड़ा नरसंहार है.
ये भी पढ़ें| Pakistan political crisis: इस्लामाबाद में भिड़े PPP-PTI नेता, जमकर चले लात-घूंसे
मारियूपोल (Mariupol) के मेयर वादिम बोयचेन्को ने दावा किया है कि यहां रूसी सेना के हमलों में 10 हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि ये आंकड़ा 20 हजार के पार भी जा सकता है.