Ukraine-Russia Conflict: रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग की तैयारी तेज कर दी है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि यूक्रेन के बॉर्डर के पास रूसी सेना की नई तैनाती हुई है. MAXAR द्वारा जारी की गई हाई-रिज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों से बेलगोरोड (Belgorod), सोलोटी (Soloti) और वालुयकी (Valuyki) में बख्तरबंद उपकरणों और सैनिकों के कई नए क्षेत्र की तैनाती का पता चलता है.
रूसी सेना के पास विनाशक हथियारों की भरमार है. रूस ने यूक्रेन बॉर्डर के पास दक्षिणी बेलारूस में 100 से अधिक सैन्य वाहनों की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही दर्जनों सैन्य तंबू भी गाड़ दिए हैं. बेलारूस में मोज़यर के पास के एयरफील्ड में यह गतिविधियां दिख रही हैं. यह एयरफील्ड यूक्रेन की सीमा से केवल 20 किलोमीटर दूर है.
बता दें मंगलवार को रूस की संसद ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें पुतिन अब देश के बाहर भी सेना का इस्तेमाल कर सकते हैं. हाल के हफ्तों में रूस ने यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों को तैनात किया है. अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों ने इसका अनुमान लगाया है. वॉशिंगटन भी हमले की चेतावनी दे चुका है.