यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) को 40 दिन हो गए हैं. रूसी सेना हर दिन यूक्रेन (Ukraine) के शहरों में तबाही मचा रही है. NEXTA ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने रूसी सेना (Russia Army) का अमानवीय चेहरा दुनिया के सामने रख दिया है.. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे यू्क्रेन के ब्रोवरी जिले के वेलिका डायमेरका (Velyka Dymerka) में रूसी सैनिकों ने कुत्तों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कुत्तों की बेदर्दी से गोली मारकर हत्या कर दी. कुत्तों (Dogs) की लाशें सड़क के किनारे और बाड़ों में नजर आ रहें है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यूक्रेन में हालात कितने खराब हैं. बता दें कि इस बीच दिन बुचा (Bucha) शहर से रूह कंपा देने वाली भयावह तस्वीरें सामने आई थीं. वहां 400 से ज्यादा शव मिले थे. इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को बुचा का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और कहा कि यूक्रेन में युद्ध अपराध के साथ ही नरसंहार किया है.