UN में रूस के डिप्लोमैट ने यूक्रेन (Ukraine) पर हमले को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि इस जंग की वजह से वो शर्मसार हैं. इस डिप्लोमैट का नाम बोरिस वोन्देरेव है. जिन्होंने UN में अपने सहयोगियों को लेटर लिखकर जज्बात का इजहार किया.
ये भी पढ़ें| US on China Taiwan Conflict: जो बाइडेन की ताइवान को लेकर चीन को धमकी, बोले-खतरे से खेल रहा है
बोरिस वोन्देरेव ने कहा- 'इसमें कोई दो राय नहीं कि यूक्रेन पर हमला बेवजह और जबरदस्ती किया गया. इसके लिए हमारे राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन जिम्मेदार हैं. बोरिस ने लिखा- 'मैं 20 साल से कैरियर डिप्लोमैट हूं. कई मिशन में काम किया, लेकिन 24 फरवरी को जो हुआ उससे बेहद शर्मिंदा हूं.'
वहीं, यूक्रेन की एक अदालत ने 21 साल के एक रूसी सैनिक को उम्र कैद की सजा सुनाई. रूसी सैनिक सार्जेंट वादिम शिशिमारिन (Vadim Shishimarin) पर युद्ध के शुरूआती दिनों में यूक्रेनी नागरिक की हत्या करने का आरोप है.