Russian Plane Crashes: यूक्रेन (Ukraine) के युद्धबंदियों को ले जा रहा एक रूसी सैन्य परिवहन विमान 24 जनवरी को बेलगोरोड क्षेत्र में यूक्रेनी सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर चालक दल के 6 सदस्यों और 3 अन्य लोगों के साथ लगभग 65 युद्ध बंदी विमान में सवार थे. इस हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. बता दें कि हाल के महीनों में बेलगोरोड क्षेत्र पर बार-बार यूक्रेन का हमला हुआ है.
बता दें कि यूक्रेन में हाल में रूस के भीषण मिसाइल एवं ड्रोन हमलों के कारण हताहत हुए आम नागरिकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन के प्रमुख डेनिएल बेल ने कहा, ''2023 में हताहत होने वाले आम नागरिकों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी, लेकिन दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में हमले बढ़ने के कारण संख्या में बढ़ोतरी हुई.''
Israel Hamas War: हमास से जंग में इजराइल को अबतक का सबसे बड़ा झटका, 21 सैनिकों की मौत