Russia-Ukraine war: यूक्रेन (Ukraine) के ओडेसा में 15 मार्च को एक के बाद एक मिसाइल हमलों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई. रूस के इस हमले में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि पहली मिसाइल दक्षिणी शहर में घरों पर गिरी और उसके तुरंत बाद उसी स्थान पर एक और हमला किया गया.
हमले में ओडेसा में कम से कम 10 घर और कुछ आपातकालीन सेवा उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. मरने वालों में एक पैरामेडिक और एक आपातकालीन सेवा कर्मी शामिल हैं.
बता दें कि ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस में तीन दिन तक चलने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है जिसमें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को छह और साल का कार्यकाल मिलना लगभग तय है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीसरे साल में पहुंच गया है.
Whatsapp की वजह से मिली मौत की सज़ा ! पाकिस्तानी छात्र ने ऐसा क्या लिखा ?