Russian President Putin lauds PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्र विदेश नीति (Foreign Policy) की जमकर तारीफ की है. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) को एक सच्चा देशभक्त भी बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में बहुत कुछ किया गया है. पुतिन ने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि यह आर्थिक और नैतिक दोनों रूप से मायने रखता है. भारत और रूस के रिश्तों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच एक खास संबंध है.
ये भी पढ़ें: Elon Musk: Twitter के बॉस बनते ही एक्शन में एलन मस्क, CEO पराग अग्रवाल और पॉलिसी चीफ को किया टर्मिनेट
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने मॉस्को स्थित थिंक टैंक वाल्दाई डिस्कशन क्लब के अपने वार्षिक संबोधन के दौरान ये बातें कही.
वहीं, यूक्रेन पर परमाणु हमले की आशंकाओं पर भी रूसी राष्ट्रपति ने विराम लगा दिया है. पुतिन ने साफ कहा है कि हमारी तरफ से यूक्रेन पर परमाणु हमले का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि ना ऐसी कोई तैयारी है और ना हमने किसी भी बैठक में न्यूक्लियर हमले की बात की. पुतिन बोले कि यूक्रेन पर न्यूक्लियर स्ट्राइक की जरूरत नहीं है. सिर्फ मिलिट्री या राजनीतिक स्ट्राइक की जा सकती है.
हालांकि, पुतिन ने एक तरफ भारत की तारीफ की तो दूसरी ओर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी वैश्विक प्रभुत्व के लिए 'डर्टी गेम' यानी गंदा खेल खेल रहे हैं.