यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) के बीच व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. . डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन को पेट का कैंसर (Cancer) है, वो इलाज कराने के लिए युद्ध की कमान सिक्योरिटी काउंसिल और फेडरल सिक्योरिटी सर्विस के एक्स-चीफ निकोलाई पेत्रुशेव (Nikolai Patrushev) को सौंप सकते हैं. रूसी मीडिया ने क्रेमलिन अधिकारी के हवाले से बताया कि पुतिन को 18 महीने पहले पेट का कैंसर और पार्किंसन (Parkinson) बीमारी हुई थी. हालांकि क्रेमलिन अधिकारी लगातार पुतिन के सेहतमंद होने का दावा करते आए हैं.
रूसी मीडिया मे दावा किया कि क्रेमलिन के बड़े डिफेंस अधिकारी ने बताया कि पुतिन गंभीर मेडिकल कंडीशंस से गुजर रहे हैं. इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ऑपरेशन की जरूरत है. लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं है. ऐसे में पुतिन दो या तीन दिन के लिए युद्ध का चार्ज निकोलाई को दे सकते हैं. डेली मेल की खबर के मुताबिक दवाइयों की वजह से पुतिन को चक्कर और कमजोरी जैसी परेशानियां होने लगी थी. पुतिन को ये दवाएं देने वाले डॉक्टर को हटा दिया गया है.
वहीं रूसी पत्रकार की रिपोर्ट की मानें तो पुतिन को थाइरॉइड कैंसर भी हो सकता है, जिसका लगातार इलाज चल रहा है. इसके साथ ही एक वीडियो में ईस्टर के दौरान उन्हें कांपते हुए भी देखा गया था. एक दूसरी वीडियों में भी पुतिन इसी तरह कांपते और शरीर को जबरन साधते हुए नजर आ रहे हैं.